Breaking NewsGohanaHealth
समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक अभियान में रोपे 19 नए पौधे, 2 सुखे पौधे बदले
गोहाना :-23 जून : समाज कल्याण संगठन ने अपने साप्ताहिक पौधारोपण अभियान में रविवार को 19 नए पौधे रोपे जिसके साथ सूख चुके दो पुराने पौधों की जगह भी नए पौधे लगाऐ गए। पौधारोपण की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष आनंद जांगड़ा ने की। नए पौधे अर्जुन, जामुन, लगेस्टोनिया और नीम के लगाए गए। ये पौधे रोहतक रोड पर बस स्टैंड से बाईपास तक रोपे गए। पुराने पौधों की देखभाल में उनकी नलाई और गुड़ाई करते हुए उनको वाटर टैंकर से पानी दिया गया। पौधारोपण के लिए श्रमदान मनोज कुमार, रमेश भावड़, सुभाष फोरेस्ट गार्ड रिटायर्ड, जगदीश अस्सीवाल, अभिमन्यु, बिजेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार आदि ने किया ।



