श्री श्री मुकंद हरि से आशीर्वाद लेने गोहाना के अग्रवाल सत्संग भवन पहुंचे सतपाल ब्रह्मचारी
गोहाना :-23 जून : सोनीपत संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी शहर की पुरानी अनाज मंडी के अग्रवाल सत्संग भवन में प्रवास कर रहे चंडीगढ़ के कथा प्रवास और मानस मर्मज्ञ श्री श्री मुकंद हरि से आशीर्वाद ग्रहण करने पहुंचे। श्री श्री मुकंद हरि का हरिद्वार से भी गहन संबंध है । वहां सूखी नदी के पुल के निकट उनका आश्रम अग्रवाल भवन है। हरिद्वार में ही सोनीपत के सांसद के थाना राम आश्रम और राधा कृष्ण आश्रम हैं।
श्री श्री मुकंद हरि मूलत गोहाना के जागसी गांव के हैं। वह इन दिनों हरि चर्चा के लिए अग्रवाल सत्संग भवन में प्रवास कर रहे हैं ।
जब सतपाल ब्रह्मचारी को श्री श्री मुकंद हरि के गोहाना आगमन की जानकारी मिली, वह अग्रवाल सत्संग भवन में पहुंचे तथा उन्होंने पुष्प गुच्छ भेंट कर श्री श्री मुकंद हरि से उनका आशीर्वाद ग्रहण किया। सतपाल ब्रह्मचारी ने मानस मर्मज्ञ और कथा व्यास के कुशल क्षेम की जानकारी भी प्राप्त की ।
इस अवसर पर अग्रवाल सत्संग भवन के अध्यक्ष रामधन भारतीय के साथ सत्य नारायण मित्तल, रवींद्र गुप्ता, राजेश जिंदल, ललित शर्मा आदि भी मौजूद रहे। श्री श्री मुकंद हरि मंगलवार को चंडीगढ़ के लिए कूच कर जाएंगे।


