Breaking NewsCrimeGohana

गोहाना में घर में सेंध लगा कर गेहूं और सरसों की बोरियां चुराईं

गोहाना :-23 जून : शहर में विष्णु नगर में घर में सेंध लगाकर सरसों और गेहूं से भरी बोरी चोरी कर ली गई। घटना के समय घर पर ताला लगा हुआ था। श्रीराम मलिक ने पुलिस को बताया कि उनका घर बाग के निकट है। वे दोपहर में ताला लगाकर किसी काम से गए थे। उसी समय दीवार को फांदकर चोर उनके घर में घुसा। सरसों और गेहूं से भरी बोरियों को दीवार के ऊपर से फेंका गया। इस दौरान कुछ गेहूं बिखर भी गए ।
आसपास में लगे सी.सी.टी.वी. की जांच की गई।

Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button