– महिला मेडिकल कॉलेज के सी.एम.ओ. सयम जैन से मांगी 50 लाख की फिरौती
गोहाना :-23 जून : गांव खानपुर कलां स्थित बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के कैजुअल्टी मेडिकल अधिकारी (सी.एम.ओ.) डॉ. संयम जैन से रविवार को 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। आरोपी ने फोन कॉल के बाद उन्हें व्हाट्सएप मैसेज भी भेजे। उन्होंने इन मैसेज के प्रिंट आउट के साथ अपनी लिखित शिकायत गांव खानपुर कलां में ही स्थित थाने को की। पुलिस जांच कर रही है।
डॉ. संयम जैन महिला मेडिकल कॉलेज में 11:51 बजे अपने फ्लैट बी-17 पर थे। तब उनके मोबाइल फोन पर एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती की खुली मांग की तथा उन्हें गालियां देनी प्रारंभ कर दी। सीएमओ. का कहना है कि जब उन्होंने कॉल करने वाले को उसी की भाषा में जवाब दिया, तब उसने कॉल को डिस्कनेक्ट कर दिया । सीएमओ. डॉ. संयम जैन का कहना है कि बाद में उन्हें आरोपी ने उनके मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भी भेजे। उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज के साथ खानपुर कलां गांव स्थित थाने की पुलिस को लिखित शिकायत की जिसमें उन्होंने कहा कि आरोपी ने उनसे 50 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है ।
सी.एम.ओ. की शिकायत पर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी ।

