खंदराई गांव में आयोजित रक्तदान शिविर में 2 भाइयों समेत 46 ने किया रक्तदान
गोहाना :-22 जून : गोहाना- सफीदों मार्ग पर स्थित खंदराई गांव के गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में शनिवार को ग्राम पंचायत द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में दो भाइयों समेत 46 ग्रामीणों ने रक्तदान किया । रक्तदाताओं में दो रक्तदाता महिलाएं रहीं ।
रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य गांव के पूर्व सरपंच भगत सिंह सहरावत और नंबरदार राज सिंह का रहा। संयोजन अमित सहरावत ने किया। संग-संग रक्तदान करने वाले चचेरे भाई सुभाष सहरावत और संदीप सहरावत रहे । महिला रक्तदाता कविता और सविता रहीं। गांव की ग्राम सुधार समिति के अध्यक्ष जग महेंद्र सिंह ने भी रक्तदान किया नियमित रक्तदाताओं में बिजेंद्र सनसनवाल, जय किशन, मेहताब, लवकेश, रोहित, रवींद्र, अंकुर, जीतेंद्र, राहुल, जयदीप, मोनू, बबलू, सुनील, बिजेंद्र, अंकित, संजय, वजीर सिंह, वीनेश, जय करण, संजय आदि ने रक्तदान किया । प्रथम बार रक्तदान करने वाले युवा मोहित, अजय और सौरभ रहे |



