ढुराणा गांव के बाबा मंगलदास के मंदिर में भंडारे के साथ लगे रक्तदान शिविर में 53 ने किया रक्तदान
गोहाना :-22 जून : शनिवार को ढुराणा गांव में बाबा मंगलदास के मंदिर में खुले भंडारे के साथ रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 53 ग्रामीणों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । रक्तदार शिविर के मुख्य अतिथि बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल थे । रक्त के संकलन के लिए पानीपत के रेड ड्रॉप हैदराबादी ब्लड सेंटर से डॉ.देव चौधरी और डॉ.विकास जागलान की टीम पहुंची। विधायक इंदुराज नरवाल बनवासा, बरोदा, भैंसवाल कलां, जसराणा, छिछड़ाना, आहुलाना और रिंढ़ाणा गांवों में भी पहुंचे। इन सब गांवों में ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर भंडारों का आयोजन किया गया। रिंढ़ाणा गांव में जय शीतला माता मंदिर में 22 मई से अग्नि तपस्या कर रहे श्री श्री 1008 महंत बाबा भले गिरि की पंचधूनी तपस्या का समापन हुआ। रिंढाणा विधायक का पैतृक गांव है। उन्होंने बाबा भले गिरि जी का आशीर्वाद लिया ।



