राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता में निहित है सब समस्याओं का समाधान
गोहाना :-22 जून : शनिवार की शाम को राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि जीवन की कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिस का समाधान श्रीमद्भागवत गीता में निहित न हो। वह पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में स्थित सनातन धर्म मंदिर शिवाला मस्तनाथ में इस समय चल रही भागवत कथा में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। सांसद ने इससे पहले नई अनाज मंडी में राज्य स्तर के कबीर जयंती समारोह में शिरकत की।
शिवाला मस्तनाथ में भागवत कथा मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल की अध्यक्षता में जारी है। कथा के वाचन के लिए वृंदावन धाम से कथा व्यास विजय कृष्ण आए हुए हैं। भागवत कथा का मेजबान चार्टर्ड एकाउंटेंट विनोद गोयल का परिवार है। यजमान वह और उनकी पत्नी प्रियंका गोयल, पिता रोशन लाल गोयल और मां सरोजबाला गोयल हैं। संयोजन उनके छोटे भाई और मंदिर के कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल कर रहे हैं। भागवत कथा में राज्य सभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के साथ नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन सुनील मेहता और कश्यप महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर कश्यप भी पहुंचे।


