अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गीता विद्या मंदिर में महिला सशक्तिकरण थीम पर किया गया आयोजित
मातृ शक्ति सबल होगी, तभी समाज बनेगा सशक्त : रल्हन
गोहाना :-21 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के अध्यक्ष एडवोकेट तिलक राज रल्हन ने शुक्रवार को कहा कि मातृ शक्ति सबल होगी, तभी समाज सशक्त बनेगा। वह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्कूल में महिला सशक्तिकरण थीम पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे ।
मुख्य अतिथि योग विशेषज्ञ राम मेहर रहे। उन्होंने कहा कि योग का लाभ तभी है जब उसे नियमित रूप से किया जाए |अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के अध्यक्ष के साथ मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा, कोषाध्यक्ष सी.ए. पारुल मित्तल, सदस्य डॉ. मुकेश कुमार और प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने दीप प्रज्वलन से किया ।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कृष्णा दहिया और पूनम पन्नू ने किया । शिक्षक रवींद्र बत्रा ने विभिन्न यौगिक और सूक्ष्म क्रियाओं का अभ्यास करवाया । स्कूल की छात्राओं ने यौगिक क्रियाओं पर आधारित नृत्य से मंत्रमुग्ध कर दिया ।



