Breaking NewsGohanaHealth
शारीरिक के साथ मानसिक क्षमता भी बढ़ती है योग से : मलिक
गोहाना :-21 जून : गोहाना-सोनीपत मार्ग पर स्थित शेर सिंह पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह मलिक ने शुक्रवार को कहा कि योग से न केवल शारीरिक अपितु मानसिक क्षमता में भी वृद्धि होती है। मलिक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ऑनलाइन आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को योग की उपयोगिता से अवगत करवा रहे थे । स्कूल के बच्चों ने अपने-अपने घर पर
वृक्षासन, त्रिकोणासन, बालासन और सुखासन किए। स्कूल के मैनेजर कुलदीप देशवाल ने कहा कि योग दैनिक जीवन का एक अनिवार्य हिस्सा है जो सेहतमंद जिंदगी जीने का संदेश देता है। प्रिंसिपल जयवीर रुहिल ने कहा कि विश्व को योग भारत की देन है। स्कूल के शारीरिक शिक्षक अमित चहल और बीना मान से बच्चों को योगाभ्यास करवाया। इस मौके पर शिक्षकों में
अशोक दांगी, रजत कुमार, सुमित कुमार, रितु सांगवान आदि भी मौजूद रहे।



