अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गोहाना में भाविप और पतंजलि योग समिति द्वारा तीन दिन से संचालित योग प्रशिक्षण शिविर का हो गया समापन
स्वस्थ जीवन जीने की कला और विज्ञान है योग : डॉ. सुरेश सैनी
गोहाना :-21 जून : योग स्वस्थ जीवन जीने की कला और विज्ञान है। शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर यह टिप्पणी मुख्य योग प्रशिक्षक डॉ. सुरेश सैनी ने की। वह बाल भारती विद्यापीठ में पतंजलि योग समिति और भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास करवा रहे थे ।
कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल और पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी पंकज जैन ने की। संयुक्त संयोजन भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की किसान पंचायत के जिला अध्यक्ष कुलदीप दूहन और भाविप के प्रतिनिधि डॉ. भीम सिंह ने किया । सह योग प्रशिक्षक नीरज ग्रोवर और दीक्षा तनेजा रहे । मंच संचालन सीमा जैन ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्वलन बाल भारती विद्यापीठ की प्रिंसिपल सुमन कौशिक ने किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भाविप और पतंजलि योग समिति द्वारा तीन दिन से संचालित योग प्रशिक्षण शिविर का समापन हो गया। योग दिवस पर योग करने के लिए पहुंचे नागरिकों में राम निवास गोयल, सुनील कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, आजाद सिंह दांगी, सुभाष सहरावत, रवींद्र गर्ग, राज गोयल, पूजा जैन आदि भी रहे।



