गोहाना के एफ.सी.आई. के गोदाम में गेहूं से भरी बोरियों के नीचे मिला शव
गोहाना :-21 जून : शहर में बरोदा रोड स्थित एफ.सी.आई. के गोदाम में गेहूं से भरी बोरियो के नीचे एक युवक का शव मिला। बदबू आने के बाद बोरियां हटाई गई तो युवक का पता चला। पुलिस मान रही है कि युवक गेहूं की चोरी करने के लिए गोदाम में घुसा था और ऊपर से बोरियां गिर गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव को बी.पी.एस. राजकीय महिला मेडिकल
कॉलेज के अस्पताल भिजवाया गया ।
एफ.सी.आई. के गोदाम से कर्मचारी और कामगार गेहूं की बोरियां उठा रहे थे। कर्मचारियों को एक जगह बोरियां पड़ी नजर आई और वहां से बदबू आ रही थी। बोरियों को हटाया गया तो उनके नीचे एक युवक का शव गली-सड़ी हालत में मिला। सूचना मिलने पर शहर थाना गोहाना से पुलिस मौके पर पहुंची।
युवक के पास एक बोरा भी था, जिसमें आधे हिस्से तक गेहूं भरे हुए थे। इससे कयास लगाए जा रहे है कि युवक गेहूं चोरी के लिए गोदाम में घुसा था और ऊपर से गेहूं की बोरियां गिरने से उसकी मौत हो गई । मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में सूचना दी गई ।