रजनी इंद्रजीत विरमानी ने मुंडलाना ब्लॉक के कार्यालय और साक्षी मलिक ने कथूरा ब्लॉक के कथूरा गांव स्थित सरकारी स्कूल में किया योग
गोहाना :-21 जून : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शुक्रवार को गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और कथूरा पंचायत समिति की चेयरपर्सन साक्षी मलिक ने भी योग साधकों के साथ योग किया।
रजनी इंद्रजीत विरमानी मुंडलाना ब्लॉक के बी.डी.पी.ओ. कार्यालय में हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थीं। उन्होंने योग से तन और मन ही नहीं, मस्तिष्क को भी पूर्ण स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि योग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। इस अवसर पर बी.डी.पी.ओ. राज
कुमार शर्मा, बी. ई. ओ. बसंत ढिल्लों के साथ डॉ. संदीप देशवाल, डॉ. नवीन नारा, डॉ. अमित कुमार आदि भी मौजूद रहे।
साक्षी मलिक कथूरा खंड के कथूरा गांव के सरकारी स्कूल में हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। उन्होंने कहा कि जिस देश के नागरिक स्वस्थ होंगे, वहीं देश उन्नति करेगा। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से योग कर शरीर को तंदुरुस्त रखा जा सकता है। इस अवसर पर बी.डी.पी.ओ. अंकुर कुमार, बी. ई. ओ. जितेंद्र गौड़ के साथ जितेंद्र मलिक, सत्यवान, निशा आदि भी उपस्थित रहे।



