बुटाना गांव में महान हिंदू योद्धा दादा ढोला की जयंती पर लगे रक्तदान शिविर में 89 ने किया रक्तदान
गोहाना :-21 जून : गोहाना-जींद मार्ग पर स्थित बुटाना गांव में महान हिंदू योद्धा दादा ढोला के मंदिर में उनकी जयंती पर शुक्रवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर में 89 ग्रामीणों ने रक्तदान से उन्हें नमन किया ।
सानिध्य मंदिर के अध्यक्ष कुलबीर सांगवान के साथ देवा नंबरदार का रहा। मुख्य अतिथि सरपंच राम निवास सांगवान थे तथा अध्यक्षता आशीष सांगवान ने की। मुख्य अतिथि और अध्यक्ष, दोनों ने भी रक्तदान किया ।
फैमिली डोनर्स में संजय गंगोत्रे के साथ उनकी बहनों-नीलम और रानी ने रक्तदान किया। इकबाल सांगवान के साथ उनके बेटे नसीब सांगवान, सरिता सांगवान के साथ उनके भतीजे दीपांशु सांगवान, जीतेंद्र सांगवान के साथ उनकी पत्नी अंजलि सांगवान, पंकज सांगवान के साथ उनकी पत्नी अनिता सांगवान ने रक्तदान किया । सचिन ने बहन रिंकू, रवींद्र ने छोटे भाई संदीप और पत्नी सुमन, अमित सांगवान ने छोटे भाई विजय सांगवान के साथ रक्तदान किया ।
शेष दो महिला रक्तदाता मंजीत सांगवान और शीला सांगवान रहे ।



