गोहाना के शिवाला मस्तनाथ में आयोजित भागवत कथा में पहुंचे सतपाल ब्रह्मचारी

गोहाना :-21 जून : शहर में पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र में इस समय चल रही भागवत कथा में सोनीपत लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी पहुंचे। उनके साथ गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक, बरोदा हलके के विधायक इंदुराज नरवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जय नारायण गुप्ता और राज कुमार शर्मा भी पहुंचे।
शिवाला मस्तनाथ में भागवत कथा चार्टर्ड एकाउंटेंट विनोद गोयल का परिवार करवा रहा है। भागवत कथा के वाचन के लिए वृंदावन से भागवत व्यास विजय कृष्ण पहुंचे हैं। वह रोज शाम को कथा का वाचन कर रहे हैं। सांसद और विधायक के मंदिर में भागवत कथा में पहुंचने पर उनका अभिनंदन मंदिर के अध्यक्ष प्रवीण गोयल ने किया। स्वयं भागवत कथा के प्रकांड ज्ञाता सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने जहां श्रोताओं के मध्य बैठ कर भागवत कथा का रसास्वादन किया, वहीं उन्होंने मंच पर जा कर कथा व्यास पं. विजय कृष्ण का आशीर्वाद भी ग्रहण किया। सांसद ने कहा कि भागवत कथा सुनने से जन्म-जन्मांतर के पाप कट जाते हैं। इस अवसर पर मंदिर के सचिव वीरेंद्र जैन, कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल, सदस्य राम निवास सैनी और पाले राम धीमान, प्रतिष्ठित नागरिकों में रामधन भारतीय, बलजीत दांगी, वेद प्रकाश जैन, धर्मबीर गौड़, श्रीभगवान गोयल, बंसी वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे ।


