जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास शिविर का आयोजन
आप के प्रत्येक रोग का उपचार स्वयं है आप : डॉ. सचिन शर्मा

गोहाना :-21 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि आप के प्रत्येक रोग का उपचार आप स्वयं हैं बशर्ते कि आप नियमित रूप से योग और व्यायाम करें ।
डॉ. सचिन शर्मा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रहे थे। सानिध्य स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा और एम.डी. सुनील शर्मा का रहा। जो बच्चे गांवों से नहीं पहुंच पाए, उनको योगाभ्यास ऑनलाइन करवाने की व्यवस्था की गई। प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। उन्होंने कहा कि गलत खानपान और रहन-सहन से बीमारियों में इजाफा हो रहा है।
वाइस प्रिंसिपल सूरत शर्मा के साथ शिक्षक ललित गोयल, मनजीत सिंह, अनिल लठवाल, सुखबीर सिंह, चिराग जैन, सुमित कुमार, यशपाल शर्मा, सोमबीर मलिक, राकेश कुमार, कुलदीप सिंह आदि ने भी बच्चों के साथ योगाभ्यास किया।



