Breaking NewsEducationGohanaHealth
नियमित योग स्वास्थ्य समस्याओं को करता है समाप्त : अश्विनी कुमार
गोहाना :-20 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने गुरुवार को कहा कि नियमित रूप से योग करने से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। वह बुधवार से प्रारंभ योग प्रशिक्षण शिविर में दूसरे दिन के सत्र का शुभारंभ कर रहे थे ।
मुख्य अतिथि सोनीपत भाविप के पूर्व जिला अध्यक्ष महेंद्र भारद्वाज थे। भारद्वाज ने कहा कि योग को करने का समुचित लाभ तभी होता है जब इसे रोजाना और बिना ब्रेक के किया जाए। उन्होंने कहा कि योग करने से असाध्य रोग भी ठीक हो सकते हैं ।
यौगिक क्रियाएं शिक्षक रवींद्र बत्रा ने करवाईं। मंच संचालन शिक्षिका पूनम पन्नू ने किया । योग शिविर में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थियों के साथ उनके अध्यापकों और अभिभावकों ने भी योग का प्रशिक्षण ग्रहण किया ।



