गोहाना के जवाहर लाल नेहरू स्कूल में 7वां वार्षिक योग शिविर प्रारंभ
गोहाना :-20 जून : गोहाना के गुढ़ा रोड पर स्थित जवाहर लाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गुरुवार को सातवां वार्षिक योग शिविर प्रारंभ हो गया । इस योग शिविर का शुभारंभ स्कूल की मैनेजर कृष्णा शर्मा ने किया ।
योग शिविर की संयुक्त अध्यक्षता स्कूल के एम.डी. सुनील शर्मा और प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने की। रोज सुबह 6:30 बजे प्रारंभ होने वाली इस योग कक्षा में योग गुरु विजय चौहान और सोनू शर्मा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। यह योग शिविर एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों के साथ जनसामान्य के लिए होगा ।
प्रिंसिपल डॉ. सचिन शर्मा ने कहा कि ग्रीष्मावकाश वह बेहतर समय है जब बच्चे योग के माध्यम से तन के साथ मन को भी मजबूत बना सकते हैं। उनके अनुसार योग सकारात्मक और स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करता है। योग से शारीरिक के साथ मानसिक और भावनात्मक सेहत भी सुधरती है । इस अवसर पर चिराग जैन, यशपाल शर्मा, सुमित चहल, कुलदीप कुमार, मनजीत सिंह आदि शिक्षक भी उपस्थित रहे।



