पतंजलि योग समिति और भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई एवं बाल भारती विद्यापीठ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर का दूसरा दिन
योग कोई नया विषय नहीं, वह प्राचीन ऋषि-मुनियों की देन : जैन
गोहाना :-20 जून : पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी पंकज जैन ने गुरुवार को कहा कि योग कोई नया विषय नहीं है। यह हमारे प्राचीन ऋषि-मुनियों की देन है। उनके अनुसार योग को घर-घर पहुंचाने का श्रेय योग गुरु बाबा रामदेव को है। वह अपनी समिति और भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई एवं बाल भारती विद्यापीठ द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित योग प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन के सत्र का मार्गदर्शन कर रहे थे ।
योग प्रशिक्षण शिविर की अध्यक्षता पंकज जैन के साथ गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की। संयोजन भाविप के इकाई सचिव प्रमोद गुप्ता और पतंजलि योग समिति के सदस्य विकास चौहान ने किया। मंच संचालन योगाचार्य डॉ. सुरेश सैनी ने किया। शिविर में योग प्रशिक्षक डॉ. नरेश मलिक, विजय चौहान और जगमति देवी ने योग साधकों को विभिन्न यौगिक क्रियाओं का अभ्यास करवाया |
गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने कहा कि अपनी अनियमित दिनचर्या और विषैले भोजन से आज का इंसान खुद ही बीमारियों को न्यौता दे रहा है। इस अवसर पर सुरेश पांचाल, सुभाष सहरावत, नीरज ग्रोवर, आजाद सिंह दांगी, बलराज रोहिल्ला, सुनील कुच्छल, संदीप जैन, रवींद्र गर्ग आदि भी मौजूद रहे ।
सब योग साधकों को नि:शुल्क रूप से हर्बल जूस पिलाया गया।



