गोहाना मैन बाजार के दुकानदार से मुफ्ती ब्रांड की 81 नकली जींस पैंट बरामद

गोहाना :-20 जून : शहर में मेन बाजार में स्थित एक दुकान से मुफ्ती ब्रांड की जींस की नकली 81 पैंट बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी दुकानदार पर कॉपीराइट एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज कर लिया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुफ्ती ब्रांड की ओर से कम्पनी के अधिकृत प्रतिनिधि गुरुग्राम के अमनप्रीत पुत्र गुरजिंद्र ने गोहाना सिटी पुलिस को शिकायत की कि मेन बाजार की शॉप न्यू ट्रेंड्स मेंस वीयर शॉप द्वारा कम्पनी की हू-ब-हू जींस पैंट कम्पनी का मार्का लगा कर डुप्लीकेट जींस पैंट बेची जा रही हैं।
इस पर सिटी थाने के सब इंस्पेक्टर अमनदीप ने मुफ्ती कम्पनी के प्रतिनिधि अमनप्रीत के साथ उक्त शॉप पर छापा मारा। छापे में दुकान का मालिक प्रिंस पुत्र सुंदर लाल मौके पर मिला। कम्पनी के प्रतिनिधि अमनप्रीत और मोहित ने दुकान में रखी हुई जींस पैंट चेक कर बताया कि 81 जींस पैंट मुफ्ती मार्का की डुप्लीकेट मिली। जब पुलिस ने प्रिंस से डुप्लीकेट जींस पैंट का बिल और लाइसेंस मांगा, वह पेश नहीं कर सका ।
अमनप्रीत के बयान पर सिटी थाने की पुलिस ने आरोपी प्रिंस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के साथ कॉपी राइट एक्ट की धारा 51 और 63 के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया गया।

