Breaking NewsGohanaHealth
रिंढ़ाणा की चौपाल और खंदराई के स्कूल में लगेंगे रक्तदान शिविर
गोहाना :-20 जून : शनिवार को क्षेत्र के दो गांवों में रक्तदान शिविर लगेंगे। रिंढाणा गांव में शिविर ब्राह्मण चौपाल तो खंदराई गांव में गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल में लगेगा। दोनों शिविर प्रात: 9 बजे प्रारंभ होंगे तथा दोपहर बाद 2 बजे तक जारी रहेंगे ।
रिंढ़ाणा गांव के रक्तदान शिविर की अध्यक्षता सरपंच चांद नरवाल करेंगे तथा संयोजन विष्णु शर्मा के साथ पवन शर्मा करेंगे। खंदराई गांव में रक्तदान शिविर ग्राम पंचायत लगाएगी। साथ में भंडारा भी होगा। मुख्य अतिथि गांव के सरपंच ठेकेदार जय सिंह होंगे। सानिध्य पूर्व सरपंच भगत सिंह और नंबरदार राज सिंह का होगा। संयोजन अमित सहरावत, जय किशन और राजा करेंगे।



