Breaking NewsCrimeGohana
बुटाना गांव में पक्के खाल को गिरा कर ईंटें अपने घर ले गया
गोहाना :-19 जून : जल सेवा मंडल के बुटाना उपमंडल के एस.डी.ओ. ने एक किसान केखिलाफ सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज करवाया है। आरोप है कि किसान पक्के खाल को गिरा कर उसकी ईंटें अपने घर में ले गया । यह केस बुटाना गांव के धर्मपाल पुत्र बारू के खिलाफ दर्ज हुआ है। पुलिस को की गई लिखित शिकायत में कहा गया कि आरोपी किसान धर्मपाल ने बरोदा माइनर के मोगा नंबर 21210 ए पर चलते हुए खाल को किला नंबर 717 की उत्तरी
डोल से गिरा दिया तथा खाल की सब ईंटों को उठा कर वह अपने घर ले गया। शिकायत के अनुसार इससे साहब सिंह पुत्र रण सिंह तथा अन्य हिस्सेदारों की खेत की सिंचाई बंद हो गई। आरोपी को बार-बार लिखित और मौखिक रूप से खाल को उसी हालत में चालू करने के लिए कहा गया ।

