Breaking NewsCrimeGohana
नूरनखेड़ा गांव में ट्रक के आगे बाइक अड़ा कर चालक को पीटा, केस दर्ज
गोहाना :-19 जून : नूरनखेड़ा गांव के पास पेट्रोल पंप के नजदीक ट्रक के सामने बाइक अड़ाकर ट्रक चालक को पीटा गया। नूरनखेडा निवासी प्रदीप ने बताया कि वह ट्रक चालक है। 16 जून को रात 9 बजे जब वह नूरनखेडा गांव के पास ट्रक को खड़ा का कर दुकान से सामान ले रहे थे तो ईशापुर खेडी निवासी रिंकू अपने साथियों दिनेश, साहिल, अनुज, अजय, अभिषेक, अकुंश अनुज, सितारा व अन्य के साथ आया और ट्रक के सामने बाइक अड़ाकर ट्रक के अंदर घुस गया ।

