ग्राहक बनकर आए दम्पति ने देखने के बहाने से आधा किलो चांदी की पायल करी चोरी
गोहाना :-19 जून : गोहाना सदर थाने के बिचपड़ी गांव में एक स्वर्णकार की दुकान से पायल देखने के बहाने से आधा किलो चांदी की पायल चुरा ली गई। इस वारदात को दुकान में पति के साथ आई एक पत्नी ने अंजाम दिया। इस चोरी का भेद दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज से खुला। पुलिस ने अज्ञात आरोपी दम्पति पर केस दर्ज, कर जांच प्रारंभ कर दी है ।
अक्षय पुत्र सत्यवान बिचपड़ी गांव का रहने वाला है। इसी गांव में उसकी स्वर्णकार की दुकान है। पुलिस को दिए बयान में उसने कहा कि 13 जून की शाम को 4:40 बजे उसकी दुकान पर एक पति-पत्नी का जोड़ा बाइक पर आया । यह जोड़ा चांदी की पायल देखने के बहाने से दुकान से 450 से 500 ग्राम चांदी की तीन से चार पायल चुरा कर ले गया ।
स्वर्णकार का कहना है कि जब उसने सी.सी.टी.वी. की फुटेज खंगाली, तब उसे पता चला कि चोरी को अंजाम बाइक पर अपने पति के साथ आई महिला ने अंजाम दिया।

