गोहाना के बाल भारती विद्यापीठ में 3 दिन का निःशुल्क योग शिविर प्रारंभ
गोहाना :-19 जून : पतंजलि योग समिति और भारत विकास परिषद की गोहाना यूनिटों के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को 3 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया गया। यह शिविर शहर के बरोदा रोड स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल में प्रारंभ हुआ है । शिविर में साधकों को योगाभ्यास के लाभ बताए गए ।
निःशुल्क योग शिविर की अध्यक्षता पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी पंकज जैन और गोहाना भाविप के अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल ने की।संयोजन भाविप के प्रांतीय रक्तदान सह-संयोजक सुनील कुच्छल और पतंजलि योग समिति के ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुभाष सहरावत का रहा । मंच संचालन प्रवक्ता एवं योगाचार्य डॉ. सुरेश सैनी ने किया। मुख्य योग प्रशिक्षक राज गोयल के साथ सह-योग प्रशिक्षक सुरेश पांचाल और आजाद सिंह दांगी ने योगाभ्यास करवाया ।
पतंजलि योग समिति के तहसील प्रभारी पंकज जैन ने कहा कि आजीवन स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। शिविर में प्रमोद गुप्ता, संदीप जैन, डॉ. भीम सिंह, सीमा जैन, रामदास सैनी, रामनिवास गोयल, कृष्ण गोपाल बत्रा, विजय चौहान, नीरज ग्रोवर, जगमति सैनी, किरण जुनेजा, ज्योति बजाज सहित अन्य नागरिकों ने योगाभ्यास किया ।



