गोहाना के अंबेडकर चौक पर स्थित रेडीमेड गारमेंट्स और जूतों के शोरूम से दो जैकेट, 20 हजार कैश चोरी
गोहाना :-19 जून : शहर में अंबेडकर चौक पर स्थित रेडीमेड गारमेंट्स और जूतों के शोरूम में चोरी हो गई। चोर शोरूम के गादाम से दो महंगी जैकेट और 20 हजार रुपए का कैश चोरी कर ले गए। शोरूम में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में चोरी की वारदात रिकॉर्ड हो गई। पुलिस चोरी की जांच कर रही है।
देवेंद्र मोर पुत्र कृष्ण मोर बरोदा गांव का रहने वाला है। उसने गोहाना में अंबेडकर चौक में रेडीमेड गारमेंट्स और जूतों का शोरूम खोल रखा है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह रात को 8:30 बजे रोज की तरह से शोरूम को बंद कर घर चला गया। शोरूम को खोल तो सुबह लिया, पर उस पर बने गोदाम में देवेंद्र मोर का जाना शाम के 5 बजे हुआ। गोदाम से बड़ी कीमत के दो जैकेट और बीस हजार रुपए का कैश चोरी मिला।
वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गई। उसकी फुटेज के आधार पर व्यापारी ने चोरों की पहचान कर चोरी सामान बरामद करने की मांग की।

