गोहाना के गीता विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस महिला सशक्तिकरण थीम पर होगा आधारित
दो दिन का स्पेशल प्रशिक्षण शिविर, योग जीवन को सफल बनाने का है सर्वश्रेष्ठ उपाय : डॉ. शर्मा
गोहाना :-19 जून : शहर में गुढ़ा रोड पर स्थित गीता विद्या मंदिर के प्रबंधक डॉ. मनोज शर्मा ने बुधवार को कहा कि योग जीवन को सफल बनाने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है। उनके अनुसार योग आत्मा को परमात्मा से जोड़ने का माध्यम है। गीता विद्या मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर महिला सशक्तिकरण थीम पर आधारित होगा । इसी की तैयारी के लिए स्कूल में दो दिन का स्पेशल प्रशिक्षण शिविर लगाया गया है। इस शिविर का दीप प्रज्वलन से शुभारंभ स्कूल के मैनेजर डॉ. मनोज शर्मा और प्रिंसिपल अश्विनी कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
अश्विनी कुमार ने कहा कि योग से हम अपनी वृत्तियों को एकाग्रचित्त कर सकारात्मक ऊर्जा की ओर लगा सकते हैं। यौगिक क्रियाएं शिक्षक रवींद्र बत्रा ने करवाई। मंच संचालन शिक्षिका कृष्णा दहिया ने किया।
इस आयोजन में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थी, उनक. अध्यापक और अभिभावक उपस्थित रहे ।



