गोहाना की द्वारका कॉलोनी के गेट से स्टील का साइन बोर्ड चोरी
सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हुई वारदात, फुटेज में तीन चोर साइन बोर्ड ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं
गोहाना :-19 जून : शहर के सेक्टर 7 से सटी द्वारका कॉलोनी के गेट नंबर 2 पर लगे स्टील के साइन बोर्ड को काट कर चोरी कर लिया गया । चोरी की यह वारदात सी.सी.टी.वी. में कैद हो गई । फुटेज में तीन चोर काटने के बाद साइन बोर्ड को अपने साथ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस चोरी की पुलिस को शिकायत की गई है। द्वारका कॉलोनी एसोसिएशन का कहना है कि इससे पहले भी कॉलोनी सीवर के ढक्कन और घरों से पानी की मोटरें चोरी होती रही हैं।
द्वारका कॉलोनी एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मान के अनुसार कॉलोनी के नागरिकों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर पांचों गलियों के मुख्य द्वारों पर स्टील के साइन बोर्ड लगवा रखे हैं। गेट नंबर 2 पर लगे साइन बोर्ड को रात के समय चोरी कर लिया गया। सी.सी.टी.वी. फुटेज के अनुसार साइन बोर्ड को तीन अज्ञात चोर काटने के बाद अपने साथ ले गए। यह फुटेज कोने पर स्थित होटल में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज की है।
कॉलोनी वासी साहब सिंह मेहरा, हरिकिशन सिंहमार, ईश्वर सिंह मलिक, गुणवीर सिंह सांगवान, जितेंद्र मलिक, डॉ. सुरेश सैनी, रणबीर सिंह नासिर, कुलदीप खासा, ठेकेदार जय सिंह मलिक, डॉ. भीम सिंह, रवींद्र सांगवान और वीरभान गुलिया का कहना है कि यह कोई पहला मौका नहीं है। इससे पहले भी गलियों से सीवरेज के ढक्कन, घरों से पानी की मोटरें तथा लोहे का दूसरा सामान चोरी होता रहा है ।

