भाविप ने करवाया गोहाना की हुकम चंद मण्डी निवासी जगमंद्र दास जैन का नेत्रदान
गोहाना :-19 जून : शहर की हुकमचंद मंडी निवासी जगमंद्र दास जैन (80 ) पुत्र स्व. टोडरमल जैन के नेत्र बुधवार को अमर हो गए। दिल्ली में दरियागंज स्थित श्रॉफ आई सेंटर के माध्यम से यह नेत्रदान भारत विकास परिषद की गोहाना शाखा ने करवाया। यह भाविप का चौथा और गोहाना क्षेत्र का 1009वां नेत्रदान है।
जगमंद्र दास जैन का काठमंडी में मार्बल का कारोबार है। उन्होंने मंगलवार की रात को 8 बजे आखिरी सांस ली। उनके नेत्रदान की पहल बेटे-बहू में अनिल जैन और सुनीता जैन, सतबीर जैन और रेखा जैन और अनिता जैन पत्नी स्व. आनंद जैन, बेटी दामाद उर्मिला जैन और राजकुमार जैन, सुषमा जैन और मनोज जैन ने की। पौत्र विशाल जैन, तुषार जैन और नवीन जैन ने अपने दादा के नेत्रदान के लिए गोहाना भाविप से संपर्क किया।
यह नेत्रदान करवाने वाली भाविप की टीम में एडवोकेट ललित गोयल और सुनील कुच्छल थे। दिल्ली से श्रॉफ आई सेंटर से टेक्नीशियन आर. डी. शर्मा की टीम आई।



