गोहाना में कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दो लड़कों ने जहर खाना बता दाखिल करवाया मेडिकल कॉलेज में, परिजनों ने एक लड़की सहित 3 आरोपियों को हत्या के लिए किया नामजद

गोहाना :-19 जून : रोज अपने गांव से शहर में पढ़ने के लिए आने वाली एक कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसे गांव खानपुर कलां स्थित बी. पी. एस. गवर्नमेंट महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दो लड़कों ने यह कह कर दाखिल करवाया कि उसने जहर खा लिया है। लेकिन मृतका के परिवार ने इन लड़कों सहित एक लड़की पर हत्या का संदेह जाहिर किया है।
पुलिस का कहना है कि जाँच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोहाना शहर के एक कैफे पर मृतक लड़की समेत कुछ लड़के और लड़कियां 11:05 बजे पहुंचे। उन्होंने कैफे वाले को 11.38 बजे सूचित किया कि लड़की ने कोल्ड ड्रिंक्स में जहर पी लिया है। इस पर दो लड़के उस लड़की को ले कर महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में पहुंचे। उन्हीं लड़कों ने 12:30 बजे के करीब परिजनों को सूचित किया कि उनकी लड़की ने जहर खा लिया है तथा उसकी मौत हो गई है।
लेकिन परिजनों का कहना है कि जब वे महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल पहुंचे, उन्होंने शव का मुंह सूंघा तो जहर जैसी कोई बदबू नहीं थी । उनका आरोप है कि दो लड़कों और एक लड़की ने मिल कर उनकी बेटी की हत्या की है। परिजनों का दावा है कि आरोपी लड़कों ने महिला मेडिकल कॉलेज में उनकी बेटी को दाखिल करवा कर वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों ने उन्हें पकड़ लिया ।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अन्वेषण में जो भी तथ्य उजागर होंगे, उस और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

