आजाद हिन्द देशभक्त मोर्चे के तत्वाधान में गोहाना वासियों ने जीजा बाई की पुण्यतिथि पर गोहाना में पुष्पांजलि से श्रदांजलि अर्पित की
गोहाना :-17 जून : ये अपनी मां राज माता जीजा बाई से विरासत में मिले गुण ही थे जिनकी बदौलत शिवाजी महाराज बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी बने । सोमवार को यह टिप्पणी आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे की जिला कार्यकारिणी के सदस्य रमेश मेहता ने की ।
रमेश मेहता शहर के मेन बाजार स्थित अलावाधी चौक में राज माता की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की। मुख्य वक्ता रमेश मेहता ने कहा कि जीजाबाई कुशल घुड़सवार, रणनीतिकार, कूटनीतिज्ञ और सिद्धहस्त तलवारबाज थीं । उन द्वारा बाल्यकाल में सुनाई शौर्य और समर्थ गाथाओं ने बालक शिव को छत्रपति शिवाजी बना दिया। आजाद सिंह दांगी ने कहा कि राज माता का जीवन अटूट देशभक्ति और समर्पण के भाव की जीती-जागती मिसाल था । इस अवसर पर हरीश अलावाधी, कश्मीरी लाल बावा, अनुज आहूजा, हरीश कुमार, गौरव बावा, तिलक राज, किताब सिंह, कृष्ण कुमार आदि भी मौजूद रहे।


