भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में भाई और बहन की जोड़ी के साथ 55 ने किया रक्तदान
गोहाना :-17 जून : सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा अपना साप्ताहिक रक्तदान शिविर शहर के भगवान परशुराम चौक में लगाया गया । इस शिविर में भाई-बहन की जोड़ी समेत 55 नागरिकों ने रक्तदान किया। कुल तीन महिलाओं ने रक्तदान किया ।
रक्त के संकलन के लिए झज्जर में बाढ़सा स्थित नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के ब्लड बैंक से डॉ. दीप्ति रंजन की टीम आई। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। संयोजन सुरेंद्र विश्वास और सेवा राम ढुल ने किया। मुख्य अतिथि क्राइम ब्रांच के ए.एस.आई. सुशील कुमार रहे। स्टार रक्तदाता रवींद्र सहरावत ने 59वीं बार रक्तदान किया। नवीन ने अपनी बड़ी बहन सोनू संग रक्तदान किया। रक्तदान करने वाली अन्य दो महिलाएं-मुनिया और आशा रानी रहीं । नियमित रक्तदाताओं में देवेंद्र, जीतेंद्र, अंकित लठवाल, विशाल, अमित, सतीश, राकेश, ईश्वर, पारस, उज्ज्वल, हरविंद्र और राजेश
सहरावत ने रक्तदान किया ।



