गोहाना में मंथली देने से इंकार करने पर दुकान में घुस कर दुकानदार को पीटा
गोहाना :-17 जून : बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि मंथली न मिलने पर दुकानदारों को उन्हीं की दुकानों में घुस कर पीटने लगे हैं। बरोदा रोड पर प्लाईवुड का कारोबार करने वाले एक व्यापारी का आरोप है कि एक बदमाश ने उसकी दुकान में घुस कर उससे सरेआम मंथली मांगी तथा इंकार करने पर उसे बुरी तरह से पीटा। सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद वारदात सोशल मीडिया पर दिनभर ट्रेंड करती रही। पुलिस ने नामजद आरोपी समेत उसके अज्ञात साथियों पर केस दर्ज कर लिया ।
पंकज कौशिक पुत्र राजकुमार कौशिक की बरोदा रोड पर कौशिक प्लाईवुड नाम से शॉप है। पंकज कौशिक ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सोमवार की सुबह 9:30 बजे उसकी दुकान पर दीपक पुत्र मंगल तीन-चार बदमाशों के साथ आया। दुकानदार का कहना है कि वह
घर से एक व्यापारी को देने के लिए एक लाख रुपए लाया था और उनके नोट गिन रहा था। तभी उक्त आरोपी ने दुकान में घुस कर उसे कहा कि मुझे सब मंथली देते हैं। तुम क्यों नहीं देते ?
पंकज कौशिक का कहना है कि उसने आरोपी से कहा कि तुम मार्कीट के दादा हो क्या । इस पर आरोपी ने धमकी दी कि सीधे-सीधे मंथली देता है या तुझे गोली मारनी पड़ेगी। दुकानदार का आरोप है कि उसके इंकार करने पर आरोपी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपी ने उसी की दुकान से पाइप उठा कर उसे मारा।
यह पूरी की पूरी वारदात सी.सी.टी.वी. कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। बहुत जल्दी यह फुटेज सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से ट्रेंड भी करने लगी। पीड़ित दुकानदार के बयान पर पुलिस ने नामजद आरोपी समेत उसके अज्ञात साथियों पर केस दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी।

