Breaking NewsCrimeGohana
गोहाना की ट्रक यूनियन के निकट कुंडा तोड़ कर चाय के खोखे में चोरी
गोहाना :-16 जून : गोहाना-पानीपत मार्ग पर ट्रक यूनियन के निकट स्थित चाय के खोखे का कुंडा तोड़ कर रात के समय उसमें चोरी कर ली गई । जय भगवान पुत्र दरियाव सिंह मुंडलाना गांव का रहने वाला है। उसने गोहाना में पानीपत रोड पर स्थित ट्रक यूनियन के निकट चाय का खोखा 5 साल से कर रखा है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह रात के 10:30 बजे खोखा बंद कर घर गया था। सुबह 8 बजे दोबारा खोखा खोलने के लिए वापस आया तो खोखे का कुंडा टूटा हुआ था। यह खोखा सड़क किनारे रखा हुआ था। पीड़ित खोखा मालिक का कहना है कि अज्ञात चोर उसके खोखे से एक डीप फ्रिज, एल. पी. जी. गैस के दो सिलेंडर, दो गैस चूल्हे, चाय बनाने का पतीला के साथ कोल्ड ड्रिंक्स, बीड़ी, सिग्रेट, माचिस, बिस्कुट और नमकीन चुराकर ले गए।