Breaking NewsCrimeGohanaSonipat

शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर गोहाना के युवक से 73.40 लाख रूपये ठगे

सोनीपत :-साइबर ठगों का मकड़जाल लगातार फैलता जा रहा है। थोड़ी सी लापरवाही ही खाता खाली करा देती है। साइबर ठग मोटी कमाई का झांसा देकर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़प रहे हैं। अब फिर से व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर ऑनलाइन ट्रेडिंग और शेयर बाजार में रुपये लगाने के नाम पर 73.40 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
साइबर ठग ने पहले 10 हजार का बोनस देकर विश्वास में लिया। इसके बाद अलग-अलग खातों में 26 बार में नकदी डलवा ली गई। गोहाना में महम रोड निवासी सौरभ ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि मई में उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक वीडियो देखा था। इसमें शेयर मार्केट में पैसा कमाने का लालच दिया गया था। उन्हें लालच देकर व्हाट्सएप पर एपीपी ग्रुप ज्वाइन करा दिया गया।

बताया कि इसके बाद कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। वह शेयर मार्केट को लेकर जानकारी देते रहे। एक दिन मैसेज भेजकर कहा कि उनके यहां अपना अकाउंट खुलवाएं। जिस पर उन्होंने अपना पैन नंबर भेजकर केवाईसी करवा दी। उन्होंने उसे फंसाने के लिए 15 मई को 10 हजार रुपये का बोनस दिया। वह उनके खोले गए खाते में दिखाई दे रहा था।सौरभ का आरोप है कि उसके बाद उन्होंने एक हजार रुपये प्रतिमाह के शेयर मार्केट को लेकर जानकारी देने की बात की। उनसे संपर्क करने वाले ने अपनी पहचान सीआईओ जयंत परिमल के रूप में दी। उसने उन्हें रुपये निवेश करने को कहा। उन्हें कस्टमर केयर नंबर के बारे में भी बताया गया। जिस पर उन्होंने 22 मई को 50 हजार रुपये एक बैंक खाते मे डलवाए। फिर लाभ दिखाने के बाद आईपीओ में रुपये डबल होने का लालच देकर उन्हें लोन दिया गया।

WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.46.12 PM
WhatsApp Image 2024-08-03 at 12.55.06 PM
c3875a0e-fb7b-4f7e-884a-2392dd9f6aa8
1000026761
WhatsApp Image 2024-07-24 at 2.29.26 PM
वह जब रुपये निकलवाने लगे तो सिक्योरिटी जमा करवाने की शर्त रखी गई। उन्हें 28 लाख और 19 लाख रुपये का लोन भी दिया गया। यह राशि एप पर दिखाई दे रही थी। उसके बाद उन्हें निवेश करने को कहा गया। वह उनकी बातों में उलझ गए। 22 मई से 10 जून तक उन्होंने 26 बार में अलग-अलग बैंक खातों में 73.40 लाख रुपये डलवा लिए। उन्हें बताया गया कि उनका जीएफएलएस नाम की नामी कंपनी से समझौता है। ऐसे में नुकसान नहीं होगा।

अब उन्हें पता लगा कि ठगों ने फर्जी कागजात, लिंक व वेबसाइट के आधार पर खुलवाए गए खातों में धोखाधड़ी से डलवाए हैं। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।शेयर मार्केट के नाम पर ऐंठ रहे मोटी रकम

-8 जून को गन्नौर के उद्योगपति ने शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 80 लाख रुपये ठगने का मुकदमा कराया।

-4 जून को शहर सोनीपत के युवक को झांसे में लेकर 8.05 लाख ठगे।

-3 जून को बड़ी के उद्योगपति ने 69.10 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।

-3 जून को बहालगढ़ क्षेत्र के युवक को शेयर बाजार में मुनाफा का लालच देकर 54.50 लाख की ठगे।

दुबई तक जुड़े मिले थे तार

शेयर मार्केट में रुपये लगाकर लोगों को झांसे में ठगी करने वालों के तार दुबई तक जुड़े मिले थे। ठग पहले गुरुग्राम व नोएडा से वारदात करते थे। बाद में उन्होंने नेपाल से गिरोह चलाया और अब अब दुबई से चल रहा है। मामले में चीन के ठगों के जुड़े होने की जानकारी भी मिली थी।

वर्जन

साइबर ठग शेयर मार्केट के जरिये कंपनियों में निवेश का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। किसी को इस तरह के लालच में नहीं आना चाहिए। किसी के साथ ठगी की वारदात होती है तो 1930 नंबर डायल कर सूचना दें। शेयर ट्रेडिंग डिमैट अकाउंट खुलवा कर ही करें।

-रवींद्र कुमार, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत
Khabar Abtak

Related Articles

Back to top button