शेयर मार्केट में मोटे मुनाफे का लालच देकर गोहाना के युवक से 73.40 लाख रूपये ठगे
बताया कि इसके बाद कंपनी के व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया। वह शेयर मार्केट को लेकर जानकारी देते रहे। एक दिन मैसेज भेजकर कहा कि उनके यहां अपना अकाउंट खुलवाएं। जिस पर उन्होंने अपना पैन नंबर भेजकर केवाईसी करवा दी। उन्होंने उसे फंसाने के लिए 15 मई को 10 हजार रुपये का बोनस दिया। वह उनके खोले गए खाते में दिखाई दे रहा था।सौरभ का आरोप है कि उसके बाद उन्होंने एक हजार रुपये प्रतिमाह के शेयर मार्केट को लेकर जानकारी देने की बात की। उनसे संपर्क करने वाले ने अपनी पहचान सीआईओ जयंत परिमल के रूप में दी। उसने उन्हें रुपये निवेश करने को कहा। उन्हें कस्टमर केयर नंबर के बारे में भी बताया गया। जिस पर उन्होंने 22 मई को 50 हजार रुपये एक बैंक खाते मे डलवाए। फिर लाभ दिखाने के बाद आईपीओ में रुपये डबल होने का लालच देकर उन्हें लोन दिया गया।
अब उन्हें पता लगा कि ठगों ने फर्जी कागजात, लिंक व वेबसाइट के आधार पर खुलवाए गए खातों में धोखाधड़ी से डलवाए हैं। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।शेयर मार्केट के नाम पर ऐंठ रहे मोटी रकम
-8 जून को गन्नौर के उद्योगपति ने शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 80 लाख रुपये ठगने का मुकदमा कराया।
-4 जून को शहर सोनीपत के युवक को झांसे में लेकर 8.05 लाख ठगे।
-3 जून को बड़ी के उद्योगपति ने 69.10 लाख की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया।
-3 जून को बहालगढ़ क्षेत्र के युवक को शेयर बाजार में मुनाफा का लालच देकर 54.50 लाख की ठगे।
दुबई तक जुड़े मिले थे तार
शेयर मार्केट में रुपये लगाकर लोगों को झांसे में ठगी करने वालों के तार दुबई तक जुड़े मिले थे। ठग पहले गुरुग्राम व नोएडा से वारदात करते थे। बाद में उन्होंने नेपाल से गिरोह चलाया और अब अब दुबई से चल रहा है। मामले में चीन के ठगों के जुड़े होने की जानकारी भी मिली थी।
वर्जन
साइबर ठग शेयर मार्केट के जरिये कंपनियों में निवेश का झांसा देकर ठगी कर रहे हैं। किसी को इस तरह के लालच में नहीं आना चाहिए। किसी के साथ ठगी की वारदात होती है तो 1930 नंबर डायल कर सूचना दें। शेयर ट्रेडिंग डिमैट अकाउंट खुलवा कर ही करें।