Breaking NewsGohanaHealth
विश्व रक्तदाता दिवस पर भागराम ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 38 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-14 जून : शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर शहर के भगवान परशुराम चौक में भागराम ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया । इस शिविर में 38 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । रक्त के संकलन के लिए सोनीपत के रोटरी ब्लड सेंटर की टीम पहुंची।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह आर्य और विशिष्ट अतिथि आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी थे। अध्यक्षता 226 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास ने की।
नियमित रक्तदाताओं में विकास कुमार, जयपाल लाठर, जसबीर सिंह, विनय कुमार, अजय कुमार, संदीप कुमार, बलराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, सोमबीर, संजय कुमार और सतीश कुमार ने रक्तदान किया । इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा प्रदीप, मोहित, कृष्ण, मोहन और अजय रहे ।



