226 बार रक्तदान कर चुके गोहाना के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास सम्मानित
गोहाना :-14 जून : शुक्रवार को आजाद हिंद देशभक्त मोर्चे के तत्वावधान में विश्व रक्तदाता दिवस पर शहर के 226 बार रक्तदान कर चुके स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास को मोर्चे के निदेशक डॉ. सुरेश सेतिया ने सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चे के मुख्य संरक्षक आजाद सिंह दांगी ने की। डॉ. सुरेश सेतिया ने कहा कि सुरेंद्र विश्वास देवदूत तुल्य हैं। वह ऐसे विलक्षण महापुरुष हैं जिन्होंने पहले गोहाना में रक्तदान को जनांदोलन बनाया । उसके बाद नेत्रदान को लेकर इतनी व्यापक जागृति का विस्तार किया कि अब कोई मृत्यु होने पर स्वयं मृतक के परिजन नेत्रदान की पहल करते हैं। पिता रामलाल गंगनेजा के निधन पर सुरेंद्र विश्वास ने उनका नेत्रदान तो मां भागवंती गंगनेजा के स्वर्गवास पर उनका देहदान कर समाज के समक्ष एक आदर्श प्रस्तुत किया। आज सुरेंद्र विश्वास द्वारा स्थापित संस्था आहुति और उनके अपने माता-पिता के नाम से प्रारंभ भागराम ट्रस्ट नियमित रूप से रक्तदान शिविर लगा रहे हैं।
आजाद सिंह दांगी ने खुलासा किया कि जब सुरेंद्र विश्वास परिणय सूत्र में बंधे, तब शादी के रिसेप्शन में उन्होंने अपनी पत्नी उषा गंगनेजा के साथ रक्तदान किया था। उषा गंगनेजा अब तक 16 बार रक्तदान कर चुकी हैं। सुरेंद्र विश्वास और उषा गंगनेजा का बेटा केशव गंगनेजा भी नियमित रक्तदाता है। वह अपनी मम्मी की भांति 16 बार रक्तदान कर चुका है। इस अवसर पर सतबीर पौडिया, सुभाष शर्मा, उधम सिंह, रितिक दांगी, राजपाल कश्यप, रमेश मेहता आदि भी उपस्थित रहे।



