कटवाल गांव में लगाए गए रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों समेत 48 ने किया रक्तदान
गोहाना :-14 जून : शुक्रवार को कटवाल गांव में लगाए गए रक्तदान शिविर में एक ही परिवार के 6 सदस्यों ने एक साथ रक्तदान किया । गांव के पूर्व सरपंच, उसके दो पुत्रों और तीन भतीजों सहित कुल 48 ग्रामीणों ने रक्तदान किया। यह शिविर विश्व रक्तदाता दिवस पर गांव के पूर्व सरपंच सुभाष चंद लौकी की बैठक में उन्हीं की अध्यक्षता में लगाया गया । रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदुराज नरवाल थे। सानिध्य ओम प्रकाश दूहन, रोहतास दूहन, आजाद सिंह दूहन और बिमला दूहन का रहा। संयोजन अजीत मानू और नान्हा जसराणा ने किया ।
फैमिली डोनर्स में पूर्व सरपंच सुभाष चंद्र लौकी के साथ उनके दो बेटों-अजीत मोनू और संदीप दूहन, तीन भतीजों-सोमबीर दूहन, रवि दूहन और अमरजीत दूहन ने भी रक्तदान किया । जसराणा गांव के तीन सगे भाइयों-विकास, मनजीत और मनीष ने संग-संग रक्तदान किया
नियमित रक्तदाताओं में अरविंद, विकास, अमित, विशाल, फूल सिंह, हरेंद्र, अनिल, राज सिंह, मनजीत, जोगेंद्र, हरिओम, संदीप, अनूप सैनी आदि ने रक्तदान किया। पहली बार रक्तदान करने वाले रक्तदाता लक्ष्य, संजीव, अंकित, मोहित, खुशीराम और देवव्रत रहे ।
शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग अन्वी, अनन्या, अपूर्वा, युवान, कुंज, अंश और अक्षित का रहा ।



