हरियाणा के राज्यपाल ने गोहाना की तीन महिला रक्तदाताओं को किया सम्मानित
गोहाना :-14 जून : शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर अंबाला स्थित एस. डी. कॉलेज में जो राज्य स्तरीय सम्मान समारोह हुआ, उसमें प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गोहाना की दस बार से अधिक बार रक्तदान कर चुकी तीन महिला रक्तदाताओं को सम्मानित किया। राज्यपाल ने रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गोहाना की रक्तदान-नेत्रदान-देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति को भी सम्मानित किया । राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुगलपुरा में टीटू धर्मशाला के निकट रहने वाली उषा गंगनेजा पत्नी सुरेंद्र विश्वास को सबसे ज्यादा 16 बार रक्तदान करने वाली महिला रक्तदाता के तौर पर सम्मानित किया। राज्यपाल ने आदर्श नगर निवासी मधुबाला ठाकुर पत्नी जगपाल ठाकुर को 14 बार तो पुरानी अनाज मंडी की रेलवे कॉलोनी निवासी प्रेम गिरधर पत्नी नरेश गिरधर को 12 बार रक्तदान करने के लिए सम्मानित किया ।
रक्तदान के लिए आहुति को सम्मानित किया गया। नई शताब्दी की पहली तिथि एक जनवरी 2000 को अस्तित्व में आई यह संस्था न केवल राष्ट्रीय अपितु अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी अलग पहचान बना चुकी है। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इस संस्था के लिए सम्मान गोहाना के शतकवीर रक्तदाता राकेश गंगाना को प्रदान किया |



