Breaking NewsCrimeGohana
कैलाना खास गांव के सरकारी स्कूल से दो गैस सिलेंडर चोरी
गोहाना :-13 जून : कैलाना खास गांव स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल से एल. पी. जी. गैस के दो सिलेंडर चुरा लिए गए। मिड-डे मील की वर्कर से सूचना प्राप्त होने के बाद हेडटीचर ने पुलिस से संपर्क किया। उसके बाद अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया गया। विनोद कुमार कैलाना खास स्थित गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल के हेडटीचर हैं। उन्होंने पुलिस को दिए बयान में कहा कि दोपहर बाद तीन बजे जब मिड-डे मील की वर्कर सुनीता स्कूल में पहुंची, तब उसे रसोई और स्टोर के ताले टूटे हुए मिले। रसोई एल.पी.जी. गैस के दो सिलेंडर चोरी हुए मिले। बाकी सामान सुरक्षित था।

