Breaking NewsGohanaHealth
विश्व रक्तदाता दिवस पर गोहाना के परशुराम चौक, कटवाल गांव में लगेंगे रक्तदान शिविर
गोहाना :-13 जून : शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर एक ही दिन में एक साथ दो रक्तदान शिविर लगेंगे। शहर में भगवान परशुराम चौक में भागराम ट्रस्ट तो कटवाल गांव में ग्रामीण रक्तदान शिविर लगाएंगे। दोनों रक्तदान शिविर सुबह के 9:30 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक जारी रहेंगे।
भगवान परशुराम चौक के रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि गोहाना बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र आर्य होंगे। अध्यक्षता भागराम ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा की अनुपस्थिति में संस्थापक और स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास करेंगे। उषा गंगनेजा को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित करने के लिए अम्बाला आमंत्रित किया गया है।
कटवाल गांव में रक्तदान शिविर पूर्व सरपंच सुभाष लौकी की बैठक में लगेगा। वही इस शिविर की अध्यक्षता करेंगे। संयोजन अजीत उर्फ मोनू करेंगे।



