गोहाना की उषा गंगनेजा, मधुबाला ठाकुर और प्रेम गिरधर होंगी सम्मानित
गोहाना :-12 जून : अंबाला छावनी स्थित एस.डी. कॉलेज में शुक्रवार को विश्व रक्तदाता दिवस पर जो राज्य स्तरीय सम्मान समारोह होगा उसमें गोहाना की तीन महिला रक्तदाताओं उषा गंगनेजा, मधुबाला ठाकुर और प्रेम गिरधर होंगी सम्मानित | रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले संगठन आहुति को सम्मानित किया जाएगा।
विश्व रक्तदाता दिवस पर होने वाले राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में इस बार पुरुष रक्तदाता नहीं वरन केवल वे महिला रक्तदाता सम्मानित की जाएंगी जो दस बार से ज्यादा बार रक्तदान कर चुकी हैं। सोनीपत की जिन 6 महिला मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा, उनमें से तीन महिलाएं अकेले गोहाना शहर की हैं।
सबसे ज्यादा 16 बार की दो रक्तदाता-गोहाना की उषा गंगनेजा और सोनीपत की पारुल दहिया हैं। 15 बार की रक्तदाता सोनीपत की सरिता बाल्याण हैं। 14 बार की महिला रक्तदाता गोहाना के आदर्श नगर की मधुबाला हैं। 12 बार की रक्तदाता सोनीपत की गीता और 10 बार की रक्तदाता गोहाना की रेलवे कॉलोनी की प्रेम गिरधर हैं |
गोहाना की जिन तीन महिलाओं को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाना है, उनमें से दो रक्तदाताओं के पति स्टार रक्तदाता हैं। उषा गंगनेजा के पति सुरेंद्र विश्वास 226 बार तो मधुबाला के पति जगपाल ठाकुर 160 बार रक्तदान कर चुके हैं। दोनों स्टार रक्तदाताओं को प्रदेश स्तर पर पहले ही सम्मानित किया जा चुका है।
इसी क्रम में राज्य स्तरीय समारोह के लिए रक्तदान शिविर आयोजित करने वाले जिन संगठनों का चयन किया गया है, उनमें सबसे ऊपर गोहाना की रक्तदान-नेत्रदान- देहदान के लिए समर्पित संस्था आहुति है। इस संस्था ने एक वर्ष में 328 यूनिट डोनेट करवाई हैं जब कि चयनित बाकी की चारों संस्थाओं द्वारा डोनेट कुल यूनिट 267 हैं। इनमें सोनीपत की मां भारती रक्षावाहिनी की यूनिट 120, जनहित अभियान फाउंडेशन की यूनिट 103, सर्व धर्म सेवा संघ की यूनिट 21 और रेडक्रॉस सोसायटी की यूनिट 20 हैं।



