कचरे के ढेर को रॉक गार्डन विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में बदलने वाले नेक चन्द सैनी को गोहाना में उनकी 9वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
गोहाना :-12 जून : नेक चंद सैनी चंडीगढ़ स्थित रॉक गार्डन के शिल्पकार थे। उन्होंने एक कचरे के ढेर को विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में तबदील कर दिया। बुधवार को यह टिप्पणी राष्ट्रीय वैदिक परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रामेश्वर दास सैनी ने की
रामेश्वर दास सैनी शहर में पानीपत रोड पर स्थित लावारिस पीडित गौ माता गौशाला में उस श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जिसे स्व. नेक चंद सैनी की 9वीं पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा फुले समिति
द्वारा आयोजित किया गया । अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष गुलाब सिंह सैनी ने की गुलाब सिंह सैनी ने कहा कि 1951 में जब चंडीगढ़ शहर का निर्माण प्रारंभ हुआ, तब नेक चंद सैनी सड़क निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। तब उन्होंने पी.डब्ल्यू.डी. के टूटे सामान से जंगल की सफाई करते हुए ऐतिहासिक रॉक गार्डन का सृजन किया था। इस अवसर पर आजाद सिंह दांगी, राजबीर पांचाल, कर्ण सिंह सैनी, सुभाष सैनी, अमीर चंद सैनी, राज कुमार सैनी, मोनू सैनी आदि भी मौजूद रहे।


