स्वास्थ्य विभाग पूरे 100 दिन के एनीमिया मुक्त भारत अभियान का संचालन करेगा, गोहाना की नई बस्ती से हुआ श्रीगणेश
एनीमिया से मुक्ति के लिए भाविप भेंट करेगी गुड़-चना
गोहाना :-11 जून : स्वास्थ्य विभाग पूरे 100 दिन तक एनीमिया मुक्त भारत अभियान का संचालन करेगा। यह अभियान गोहाना में ग्रीष्मावकाश में आंगनबाड़ी सेंटरों और एक जुलाई से स्कूलों में आयोजित किया जाएगा जिसमें 6 वर्गों की जांच करते हुए उन्हें आयरन की टेबलेट नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाएंगी। मंगलवार को इस अभियान का प्रथम शिविर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गढ़ी उजाले खां गांव की नई बस्ती से किया गया। अभियान की सक्रिय सहयोगी भारत विकास परिषद की गोहाना इकाई ने घोषणा की कि वह खून की कमी से पीड़ितों को गुड़-चने के पैकेट भेंट करेगी।
एनीमिया मुक्त भारत अभियान के गोहाना क्षेत्र के संयोजक डॉ. चक्रवर्ती शर्मा हैं। उनके साथ शिविर में डॉ. अपराजिता, ए.एन.एम. आशा और अनिता, फार्मेसी अधिकारी सुधीर कुमार और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मोनू पहुंचे। भारत विकास परिषद की टीम में इकाई अध्यक्ष एडवोकेट ललित गोयल के साथ सुनील कुच्छल और सीमा जैन पहुंचे।
डॉ. चक्रवर्ती शर्मा के अनुसार इन विशेष शिविरों में पहला वर्ग 6 महीने से 5 साल के बच्चों, दूसरा वर्ग 5 से 10 साल के बच्चों, तीसरा वर्ग 10 साल से 19 साल के किशारों का होगा। चौथा वर्ग वूमन रिप्रोडक्टिव एज, पांचवां स्तनपान करवाने वाली महिलाओं तथा छठा वर्ग अन्य का होगा। इन सब वर्गों को अलग-अलग रंग की आयरन की गोलियां दी जाएंगी जिनसे एनीमिया को दूर करने में सहायता मिलेगी ।



