गोहाना के पानीपत रोड पर एक बेकरी मालिक को पिस्तौल का बट मार कर लूट लिए 32 हजार रुपए
3 बदमाशों ने गोहाना पानीपत रोड पर बाइक के आगे बाइक अड़ा वारदात को दिया अंजाम
गोहाना :-11 जून : गोहाना-पानीपत मार्ग पर सिर पर पिस्तौल का बट मार एक बेकरी मालिक से 32 हजार रुपए लूट लिए गए। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने बेकरी मालिक की बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा कर वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया।
रोहतास पुत्र प्रेम सिंह सिवाणका गांव का है। वह पानीपत जिले के इसराना कस्बे में दस साल से बेकरी का काम कर रहा है। उसने पुलिस को दिए बयान में कहा कि सोमवार की रात को 9:50 बजे वह अपना काम समाप्त कर बाइक पर इसराना से सिवाणका के लिए चला। जब वह 10:30 बजे रीबा टेक्सटाइल्स से कुछ आगे पहुंचा, तीन बदमाशों ने उसकी बाइक के आगे अपनी बाइक अड़ा दी। बदमाश उसे जबरदस्ती झाड़ियों में ने जाने लगे। जब विरोध किया, एक बदमाश ने उसके सिर में पिस्तौल का बट मारा तथा उस की जेब से 32 हजार रुपए निकाल लिए।
रोहतास का कहना है कि तीन में से दो बदमाशों के पास पिस्तौलें थीं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से भाग गए। बेकरी का मालिक बाद में मुंडलाना गांव की पुलिस चौकी में पहुंचा। उसने पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी।

