गोहाना में एक महिला ने पुलिस कर्मी समेत 3 पर लगाया प्लाट कब्जाने का आरोप
गोहाना :-11 जून : शहर के शिव नगर में प्लाट पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस कर्मी समेत तीन के खिलाफ शहर थाना पुलिस को शिकायत दी है। गोहाना के शिव नगर निवासी महिला सुरेश देवी ने बताया कि उनकी शादी पानीपत जिला के मांडी गांव में हुई है। उसका गोहाना शहर में शिव नगर में 300 वर्ग गज का प्लाट है। प्लाट की रजिस्ट्री उसके नाम पर है। प्लाट पर कब्जा भी उसका ही है। उसने प्लाट की चारदीवारी भी करवा रखी है।
सुरेश देवी का कहना है कि गांव गंगाणा निवासी बंटी, गांव कोहला निवासी प्रवीण और जींद के गांव करेला निवासी पुलिस कर्मी संजय ने उनके प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से मशीन से चारदीवारी गिरा और उन्होंने प्लाट का गेट भी बेच दिया है। आरोप है कि तीनों ने उनके पति जगबीर से दो लाख रूपये की मांग की है। मांग के रूपये नहीं देने पर प्लाट पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
महिला ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए । महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंस्पेक्टर मोहन सिंह, प्रभारी, शहर थाना, गोहाना ।

