उच्चतर शिक्षा निदेशालय के आदेश ; सब कॉलेजों में मनेगा योग दिवस, विद्यार्थियों-प्राध्यापकों का आना अनिवार्य
गोहाना :-11 जून: उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने आदेश दिया है कि 21 जून को प्रत्येक कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाए। इस कार्यक्रम में सब विद्यार्थियों और प्राध्यापकों का आना अनिवार्य किया गया है। मंगलवार को यह जानकारी निदेशालय के आदेश के हवाले से बरोदा गांव के गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल पवन लठवाल ने दी। लठवाल के अनुसार उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने कॉलेजों को हिदायत दी है कि योग दिवस मनाने के फोटो उसकी वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे। कॉलेज, सरकारी हों या शहरी, सब को इस बार योग दिवस मनाना पड़ेगा।
योग दिवस कार्यक्रम में कॉलेज विशेष के न केवल विद्यार्थियों अपितु प्राध्यापकों के साथ नॉन टीचिंग स्टाफ का कॉलेज में पहुंचना और योग करना अनिवार्य कर दिया गया है। बरोदा गांव स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के वाइस प्रिंसिपल ने बताया कि इस बार के अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का थीम नारी सशक्तिकरण के लिए योग है। इस बार योग दिवस 192 देशों में मनाया जाएगा। इन देशों में पाकिस्तान, चीन, श्रीलंका आदि पड़ोसी देश भी सम्मिलित हैं।
–


