Breaking NewsGohanaHealth
भागराम ट्रस्ट के साप्ताहिक रक्तदान शिविर में 2 महिलाओं समेत 68 नागरिकों ने किया रक्तदान
गोहाना :-10 जून : सोमवार को भागराम ट्रस्ट द्वारा शहर के भगवान परशुराम चौक में साप्ताहिक रक्तदान शिविर लगाया गया। इस रक्तदान शिविर में दो महिलाओं समेत 68 नागरिकों ने रक्तदान किया । रक्तदान शिविर की अध्यक्षता ट्रस्ट की अध्यक्ष उषा गंगनेजा ने की। सानिध्य 226 बार के स्टार रक्तदाता सुरेंद्र विश्वास की रही। मुख्य अतिथि नगर गांव की सरपंच के प्रतिनिधि प्रति प्रवीण उर्फ जस्सी खुराना रहे।
महिला रक्तदाता सुमन लठवाल और ममता रहीं । दोनों ने पहली बार रक्तदान किया। नियमित रक्तदाताओं में अरविंद शर्मा, विकल कुमार, रणबीर सैनी, दीपक कुमार, शशिकांत, देव कुमार, विजय कुमार, रवि कुमार, हरीश सैनी, सुरेंद्र कुमार, मेहताब सिंह आदि ने रक्तदान किया। इसी शिविर से रक्तदान का खाता खोलने वाले युवा राहुल छौक्कर, विकास कुमार, अमित कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रांत कुमार आदि रहे।


