स्व. रवि नारंग की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन ; नारंग परिवार के 9 सदस्यों समेत 41 ने किया रक्तदान
गोहाना :-10 जून : दिवंगत पत्रकार रवि नारंग की तीसरी पुण्यतिथि पर सोमवार को शहर में चौ. देवीलाल स्टेडियम के निकट स्थित गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस शिविर का आयोजन नारंग परिवार ने किया। परिवार के 9 सदस्यों ने रक्तदान किया जिनमें स्व. रवि नारंग की पत्नी, दो भाई और भतीजा – भतीजी भी रहे। कुल 41 नागरिकों ने रक्तदान का पुण्य बटोरा । रक्तदान शिविर के लिए सानिध्य स्व. रवि नारंग की मां और रिटायर्ड हेडमिस्ट्रेस सरला नारंग पत्नी स्व. मनोहर लाल नारंग का रहा। शिविर का संयोजन स्व. रवि नारंग के भाइयों-मदन नारंग, सितेंद्र नारंग और कृष्ण नारंग ने किया। शिविर के मुख्य अतिथि सोशल वर्कर बलजीत सिंह दांगी और ज्योति गर्ग के साथ बड़ौता के गवर्नमेंट कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सरिता मलिक और देवीनगर की पुलिस चौकी के इंचार्ज राहुल कुमार रहे ।
रक्त के संकलन के लिए दिल्ली नगर निगम के रक्त बैंक की टीम आई। इस टीम में डॉ. संजीव कुमार के साथ सचिन कुमार, चमन लाल, कुलदीप कुमार, मोहित कुमार, दिवाकर कुमार, हरेंद्र सिंह और बिजेंद्र सिंह थे । इस शिविर में स्व. रवि नारंग की पत्नी नीतू नारंग, बड़े भाइयों में मदन नारंग और सितेंद्र नारंग, भतीजे ज्ञानेंद्र उर्फ गगन नारंग और भतीजी पायल तनेजा ने भी रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले नारंग परिवार के अन्य सदस्य सुभाष नारंग, वंश नारंग, नीरज और मंजू रहे।
रक्तदान शिविर के आयोजन में विशेष सहयोग प्रीति सिंघल, मनोज सभरवाल, नेहा सैनी, भोली नारंग, गौरव नारंग, जगदीश शास्त्री, शीला शर्मा आदि का रहा ।


