अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गोहाना खंड, मुंडलाना खंड और कथूरा खंड में खंड स्तर पर मनाया जाएगा, समारोह की तैयारी का गोहाना के एस.डी.एम. ने लिया जायजा
गोहाना :-10 जून : 21 जून को 10वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस गोहाना खंड, मुंडलाना खंड और कथूरा खंड में खंड स्तर पर मनाया जाएगा।
इस की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सोमवार को आई.ए.एस. अधिकारी और एस.डी.एम. विवेक आर्य ने लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक की। आर्य ने अधिकारियों को योग दिवस को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एस.डी.एम. विवेक आर्य ने बताया कि योग दिवस से पूर्व प्रशिक्षण शिविर 12 जून तक गोहाना खंड के लिए गोहाना शहर के अमर शहीद मदन लाल धींगड़ा पार्क, कथूरा खंड के लिए कथूरा गांव की व्यायामशाला और मुंडलाना खंड के लिए मुंडलाना गांव की व्यायामशाला में लगाए जाएंगे। इस प्रशिक्षण को प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी, निर्वाचित जनप्रतिनिधि आदि भी ग्रहण करेंगे।
इस अवसर पर तीनों शैक्षणिक खंड के बी. ई. ओ. में गोहाना के अनिल श्योराण, मुंडलाना के बसंत ढिल्लों और कथूरा के जितेंद्र गौड़, गोहाना नगर परिषद की ई. ओ. निशा शर्मा, आयुष अधिकारी डॉ. विनोद कुमार आदि भी मौजूद रहे।


