गोहाना में वीर बंदा बैरागी के 308 वें बलिदान दिवस पर समारोह का आयोजन
गोहाना :-9 जून : हरियाणा बैरागी सभा के प्रदेश अध्यक्ष और पलवल से पधारे नरेंद्र बैरागी ने रविवार को खुलासा किया कि जिस जल्लाद ने गुरु तेग बहादुर का सिर काटा था, वीर बंदा बैरागी ने उसी जल्लाद जलालुद्दीन का सिर काटा था ।
नरेंद्र बैरागी शहर के सेक्टर 7 स्थित कम्युनिटी सेंटर में वीर बंदा बैरागी के 308वें बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के अतिथि गोहाना हलके के विधायक जगबीर सिंह मलिक, गोहाना नगर परिषद की चेयरपर्सन रजनी इंद्रजीत विरमानी और कथूरा खंड कांग्रेस के स्टेट डेलीगेट डॉ. कपूर सिंह नरवाल थे। आजाद सिंह दांगी ने कहा कि वीर बंदा बैरागी के बचपन का नाम माधो दास था ।
स्वामी धर्म देव ने कहा कि वीर बंदा बैरागी ने सरहिंद के नवाब वजीर खां की जान ले ली थी तथा मुगलों का साथ देने वाले हिंदू राजाओं का भी वध किया था। राज कुमार बैरागी ने कहा कि वीर बंदा बैरागी के 5 साल के बेटे का उन्हीं के सामने कत्ल कर उसका कलेजा उनके मुंह में ठूंस दिया गया था। संजीव स्वामी ने कहा कि 9 जून 1916 को मुगलों ने हाथी से कुचलवा कर वीर बंदा बैरागी को मरवा डाला था। इस अवसर पर रोहित मान, सचिन जौली, विकास कुमार, पवन स्वामी आदि भी मौजूद रहे।


